11 Oct 2025
Photo: Instagram @karantacker
कोरियोग्राफर फराह खान हाल ही में टीवी एक्टर करण टैकर के घर अपने कुक दिलीप संग पहुंची जहां वो करण के परिवार से भी मिलीं.
Photo: Instagram @karantacker
फराह ने इस दौरान एक्टर के घर का टूर किया. करण का ड्रीम होम देखकर कोरियोग्राफर इंप्रेस हुईं. करण ने इस दौरान कुक दिलीप संग भी खूब सारी बातें की.
Photo: Screengrab
व्लॉग में आगे फराह ने करण से अपना घर बनाने पर बात की. एक्टर ने बताया कि ये घर उनके परिवार ने मिलकर बनाया है और ये पूरे परिवार का है. जिसपर फराह ने करण की चुटकी ली.
Photo: Screengrab
उन्होंने एक्टर से पूछा कि क्या वो अपने पारिवारिक घर में अपनी फीमेल फ्रेंड्स लेकर आते हैं? तो इसपर करण ने कहा कि उनका अपने घरवालों के साथ काफी अच्छा तालमेल है.
Photo: Screengrab
करण ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने अपने घर में दो लिविंग रूम बनवाए हैं. एक उन्होंने अपने लिए, तो दूसरे अपने घरवालों के लिए. एक्टर ने कहा, 'जब हम ये घर डिजाइन करने का प्लान कर रहे थे.'
Photo: Screengrab
'हमने तय किया कि हम सब साथ रहेंगे. चूंकि मैं शादीशुदा नहीं हूं, इसलिए हमने दो लिविंग रूम बनाए. एक मेरे पेरेंट्स के लिए और दूसरा मेरे लिए. जब भी मैं किसी को घर लाता हूं, तो मैं अपने फैमिली ग्रुप पर मैसेज करके बता देता हूं.'
Photo: Screengrab
'मैं बता देता हूं कि मेरा एक दोस्त घर पर है. ये हमारा कोड वर्ड है कि वो घर के अपने हिस्से में ही रहें. मेरे माता-पिता वाकई बहुत अच्छे हैं, और इस मामले में बहुत चिल रहते हैं.'
Photo: Screengrab
बता दें कि करण टैकर 39 साल के हैं, लेकिन अभी तक शादीशुदा बंधन में नहीं बंधे. उनके अफेयर की चर्चाएं भी सामने नहीं आती हैं. वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.
Photo: Instagram @karantacker