3 साल घर बैठा करोड़पति एक्टर, काम को तरसा, बोला- बहुत मुश्किल से...

20 Sep 2025

Photo: Instagram @karantacker

वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' में नजर आए करण टैकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल्स पर करण ने खुलकर बात की. 

करण ने कही ये बात

Photo: Instagram @karantacker

करण ने बताया कि उनका शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' दर्शकों को काफी पसंद आया, लेकिन फिर एक समय आया जब सभी ने शो को छोड़ने का तय किया.

Photo: Instagram @karantacker

उस दौरान करण ने तय कर लिया था कि वो फिल्मों में काम करेंगे. टीवी पर सीरियल के चलने की सर्टेनिटी कम होती जा रही थी. 

Photo: Instagram @karantacker

ऐसे में करण ने शो छोड़ा और फिल्मों के लिए ऑडिशन्स देने लगे. करीब 7 साल करण ने काफी स्ट्रगल किया. 3 साल इस बीच घर बैठे.

Photo: Instagram @karantacker

बाकी टाइम छोटा-मोटा काम करके उन्होंने अपना गुजारा किया. करण ने Instant Bollywood संग बातचीत में कहा- जब कुछ काम नहींथा तो थोड़ा बुरा लगता था. 

Photo: Instagram @karantacker

जब आपका मूड अच्छा नहीं होता है तब भी आपको निगेटिविटी आती है. छोटी-छोटी चीजें बुरी लगती हैं तो मैंने वो फेज भी देखा है.

Photo: Instagram @karantacker

बता दें कि करण को आखिरी बार फिल्म 'तन्वी' में देखा गया. ये अनुपम खेर ने फिल्म बनाई थी. न्यूयॉर्क में इसका प्रमोशन करने वो गए थे. 

Photo: Instagram @karantacker