बिजनेस में हुआ तगड़ा नुकसान, मशहूर एक्टर का बिका घर, सुनाई आपबीती

3 Oct 2025

Photo: Instagram @karantacker

टीवी का जाना-माना चेहरा करण टैकर हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने 17 साल पहले बिजनेस में हुए नुकसान को लेकर बात की.

करण ने सुनाई आपबीती

Photo: Instagram @karantacker

करण ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- 17 साल पहले पापा को क्लोदिंग बिजनेस में बहुत नुकसान हुआ था. उस समय हमारे 4 गोदाम थे.

Photo: Instagram @karantacker

पापा ने हम लोगों को बैठकर बताया तो हम सभी टूट गए थे. घर बिक चुका था. तब भी लोन नहीं चुका पा रहे थे. फिर मैंने काम करना शुरू किया. 

Photo: Instagram @karantacker

करीब 8 साल तक मैंने जो भी पैसा कमाया, मैं बिजनेस का लोन चुकाने में लगाया. फिर करीब 8-9 साल के बाद मैंने वही घर खरीदा जो हमें बेचना पड़ गया था. 

Photo: Instagram @karantacker

मैंने वो इसलिए लिया, क्योंकि मेरे पिता के इमोशन्स उस घर से जुड़े थे. वहां हम लोग रहते थे किराए पर. पर फिर वही खरीद लिया था. 

Photo: Instagram @karantacker

मैं और मेरे पिता दोनों ये करना चाहते थे. तो किया भी. लेकिन हम लोगों ने बहुत मुश्किलें फेस कीं. स्ट्रगल किया. लेकिन इससे निकले भी. 

Photo: Instagram @karantacker

मुझे आज भी वो दिन याद आते हैं. सोचता हूं कि हम लोगों के लिए कितना मुश्किल था, लेकिन हम सभी इससे लड़े और बाहर निकल पाए.  

Photo: Instagram @karantacker