'ये है मोहब्बतें' एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर चकराए फैन्स, बोले- सब्र का फल...

14 Sep 2025

Photo: Instagram @karan9198

टीवी के पॉपुलर एक्टर करण पटेल को 'ये है मोहब्बतें' में काफी पसंद किया गया था. पर पिछले कुछ सालों से करण पर्दे से दूर हैं. 

करण का ट्रांसफॉर्मेशन

Photo: Instagram @karan9198

हालांकि, वो सोशल मीडिया के जरिए मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं. साथ ही पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी कई बारी देते दिखते हैं. 

Photo: Instagram @karan9198

हाल ही में करण ने फैन्स को अपना ट्रांसफॉर्मेशन लुक दिखाया. इसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. करण ने पहले से काफी वजन कम कर लिया है. 

Photo: Instagram @karan9198

करण, जिम में खड़े नजर आ रहे हैं. करण के शोल्डर्स, बाइसेप्स, ट्रायसेप्स और ग्लूट्स बने दिख रहे हैं. उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है. 

Photo: Instagram @karan9198

करण ने कैप्शन में लिखा है- वजन घटा लिया है. लेकिन, मेरे पास अब पेशेंस खत्म हो गया इंतजार करने का. मैं जहा पहुंचना चाहता हूं, वो दिन करीब है. 

Photo: Instagram @karan9198

और मैं उम्मीद करता हूं कि वो दिन बहुत जल्दी आएगा. मैंने जो खुद की बॉडी के लिए सोचा हुआ है, वैसी बॉडी मैं एक दिन जरूर पाकर रहूंगा. 

Photo: Instagram @karan9198

फैन्स, करण के ट्रांसफॉर्मेशन लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये भले ही उम्र के पढ़ाव में आगे बढ़ रहे हो, लेकिन आज भी काफी यंग दिखते हैं. 

Photo: Instagram @karan9198