कुंद्रा परिवार की बहू बनेगी हीरोइन, विदेश में बॉयफ्रेंड संग हुई रोमांटिक, किया Kiss

8 NOV 2025

PHOTO: Screengrab 

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों को साथ देखकर फैन्स का दिल खुशी से गदगद हो जाता है.

रोमांटिक हुए तेजस्वी-करण 

PHOTO: Screengrab 

इन दिनों दोनों सिंगापुर की सैर पर हैं. करण और तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक वेकेशन की झलक दिखाई है.

PHOTO: Screengrab 

कपल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सिंगापुर की खूबसूरत का नजारा दिखाया है.

PHOTO: Screengrab 

वीडियो में करण और तेजस्वी को समंदर किनारे यॉट पर रोमांटिक होते देखा जा सकता है. कपल वहां के आलीशान होटल में कोजी होता दिखा.

PHOTO: Screengrab 

करण-तेजस्वी ने सिंगापुर की मसाज और खास डिशेस का भी लुत्फ उठाया. कपल को चिल करता देख फैन्स और दोस्त इनके वीडियो पर रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए.

PHOTO: Screengrab 

अर्जुन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि संगीत कब है. वहीं उनकी वाइफ नेहा ने हार्ट इमोजी बनाकर दोनों पर प्यार लुटाया.

PHOTO: Screengrab 

अर्जुन के कमेंट ने फैन्स के दिलों में सवाल खडा कर दिया है कि ये दोनों शादी करने जा रहे हैं. क्योंकि लंबे समय से करण और तेजस्वी की शादी की चर्चा है. 

Video: Instagram @kkundrra