24 Dec 2025
Photo: Instagram @kkundrra
टीवी के क्यूट कपल्स में शुमार करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश आजकल 'लाफ्टर शेफः अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
दोनों ही साथ में खाना पकाते दिखाई देते हैं. दर्शकों को भी दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी लगती है. दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
रिपोर्ट्स की मानें तो करण और तेजस्वी, दोनों ही आने वाले नए साल में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. करण ने इनडायरेक्टली इसके बारे में बताया है.
Photo: Instagram @kkundrra
करण ने कहा- ये साल मेरे लिए बहुत अच्छा रहा. आने वाला और भी अच्छा होने वाला है. मेरे लिए तेजस्वी के साथ करना सबसे बड़ी बात रही है.
Photo: Instagram @kkundrra
हम दोनों जिस तरह स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं, हमारे लिए गर्व की बात है. मैं तेजस्वी की किचन पर्सनैलिटी को अच्छी तरह से जान पा रहा हूं.
Photo: Instagram @kkundrra
और सच कहूं तो मेरे लिए ये फ्यूचर के लिए रिहर्सनल है. हम दोनों आने वाले समय में हर वीकेंड पर साथ खाना पकाते आप लोगों को नजर आएंगे.
Photo: Instagram @kkundrra
हम दोनों बहस करते हैं, हंसते हैं और पैनिक भी कुछ चीजों को लेकर साथ में ही करते हैं. आने वाले समय में हम दोनों साथ रहें, बस यही दुआ रहेगी.
Photo: Instagram @kkundrra