'वो बेचारी आंटी...', 9 साल छोटी GF की मां ने शादी को दी मंजूरी, एक्टर बोला- नहीं...नहीं...

22 Mar 2025

Credit: Instagram

टीवी कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फैंस को दोनों की ड्रीम वेडिंग का इंतजार है. 

शादी पर क्या बोले करण?

दरअसल, हाल ही में कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में तेजस्वी प्रकाश की मां ने कंफर्म किया था कि तेजस्वी की शादी इसी साल होगी. 

ऐसे में फैंस तेजस्वी और करण कुंद्रा की शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड हो गए. फैंस दोनों की वेडिंग डेट जानने के लिए बेताब दिखे. 

ऐसे में अब करण कुंद्रा से लेडी लव तेजस्वी प्रकाश संग शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने तेजस्वी की मां की बात पर मजेदार रिएक्शन दिया है.

Indian Forums संग बातचीत में करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी की मां की बात पर कहा- नहीं...नहीं...नहीं...वो AI था AI. वो तो अब आजकल AI इतना खतरनाक हो गया ना मैं बता नहीं सकता आपको...बाप रे...

करण कुंद्रा आगे बोले- मैं बता रहा हूं आपको, वो AI था. वहीं, शादी की बात पर करण बोले- वो बेचारी आंटी का AI बनाकर डाला है लोगों ने. 

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते की बात करें तो दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस में शुरू हुई थी. बिग बॉस से निकलने के बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है. 

Read Next