4 Oct 2025
PHOTO: Instagram @kkundrra
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. हाल ही में करण और तेजस्वी पति, पत्नी और पंगा के सेट पर पहुंचे.
PHOTO: Instagram @kkundrra
पति, पत्नी और पंगा का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक, करण और तेजस्वी शो में मौजूद एक हसीना से बात करते दिखते हैं.
PHOTO: Instagram @kkundrra
अभिषेक, करण से कहते हैं कि भाई उससे मेरी बात करवा दो. इस पर करण कहते हैं कि ये हर शो में मेरे पीछे पड़ जाता है.
PHOTO: Screengrab
करण मॉडल से कहते हैं कि मैरी ये मेरा छोटा भाई है. इस पर तेजस्वी मैरी से कहती हैं कि मैं इसकी (करण) की वाइफ हूं.
PHOTO: Instagram @kkundrra
तेजस्वी ने जैसे ही कहा कि वाइफ हूं, सब सरप्राइज हो जाते हैं. प्रोमो देखकर फैन्स इस बात से सरप्राइज हैं कि क्या करण और तेजस्वी ने सच में शादी कर ली है.
PHOTO: Instagram @Colorstv
एक ने लिखा जोड़ी हिट है. वहीं कई लोगों ने कहा तेजरन, एक अन्य यूजर ने लिखा कि करण कुंद्रा आप रॉकस्टार हैं.
PHOTO: Instagram @kkundrra
करण और तेजस्वी की केमिस्ट्री फैन्स का दिल जीत रही है. हालांकि, अब तक दोनों ने शादी नहीं की है. प्रोमो में सिर्फ तेजस्वी ने मजाक में खुद को करण की वाइफ कहा.
PHOTO: Instagram @kkundrra