9 साल छोटी गर्लफ्रेंड तेजस्वी को गोद में उठाकर झूमे करण, शरमाए एल्विश, बोले- फैमिली शो...

25 NOV 2025

Photo: Instagram@ tejasswiprakash

कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 का धमाकेदार आगाज हुआ. शो से इस बार कुछ नए कंटेस्टेंट्स भी जुड़े हैं.

रोमांटिक हुए करण-तेजस्वी

Photo: Instagram@ tejasswiprakash

पिछले सीजन के विनर करण कुंद्रा के साथ उनकी 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश ने भी शो में हिस्सा लिया है.

Photo: Instagram@ tejasswiprakash

प्रीमियर एपिसोड में दोनों को कैमरे के सामने रोमांस करते हुए देखा गया. एक बार नहीं बल्कि कई दफा वो रोमांटिक हुए.

Photo: Instagram@ tejasswiprakash

पावर कपल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कोजी डांस कर रहे हैं. करण ने तेजस्वी को अपनी गोद में उठाया हुआ है.

Photo: Instagram@ tejasswiprakash

वो एक्ट्रेस को गोद में लेकर झूम रहे हैं. ये नजारा देखकर एल्विश रुक नहीं पाते. वो कपल से कहते हैं कि ये फैमिली शो है.

Photo: Instagram@ tejasswiprakash

एल्विश की बातें सुनकर कपल हंसता हुआ दिखा. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कपल को थोड़ा स्पेस में रहना चाहिए.

Photo: Instagram@ elvish_yadav

लाफ्टर शेफ एक फैमिली शो रहा है. ऐसे में करण-तेजस्वी का यूं सरेआम रोमांस करना लोगों ने पसंद नहीं किया है.

Photo: Instagram@ tejasswiprakash

शो में वो कभी एक दूसरे को KISS करते, तो कभी एक दूसरे के गले मिलते दिखते हैं. शो में उनकी खट्टी मीठी नोकझोंक भी दिखती है.

Photo: Instagram@ tejasswiprakash

उनके रोमांस का वीडियो देख यूजर्स ने उन्हें क्रिंज का टैग दिया है. तो किसी का कहना है कभी-कभी ये बहुत अजीब हरकत करते हैं.

Photo: Instagram@ tejasswiprakash