29 SEP 2025
Photo: Instagram @kkundrra @anushadandekar
एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर एक समय पर टीवी एक्टर करण कुंद्रा संग रिश्ते में थीं. मगर कई सालों की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
Photo: Instagram @anushadandekar
एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड संग डेटिंग ऐप के कैंपन का हिस्सा बनी थीं. बाद में उन्हें पता चला कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड उसी डेटिंग प्लेटफॉर्म के जरिए दूसरी महिलाओं संग मिल रहा था.
Photo: Instagram @anushadandekar
अनुषा ने एक्स बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा का नाम तो नहीं लिया. मगर फैंस का मानना है कि उन्होंने उन्हीं की तरफ इशारा किया है.
Photo: Instagram @kkundrra
अनुषा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है. अनुषा बोलीं-डेटिंग ऐप्स के साथ मेरा एक्सपीरियंस काफी अजीब रहा है. डेटिंग ऐप के कैंपेन के लिए मुझे साइन किया गया था.
Photo: Instagram @anushadandekar
'उस वक्त मेरे बॉयफ्रेंड को भी मैंने वो डील दिलवाई थी. उसे उस कैंपेन के लिए सबसे मोटी रकम मिली थी. मगर वो उसी डेटिंग ऐप को दूसरी लड़कियों से बात करने के लिए यूज करता था, जबकि हम साथ में कैंपेन कर रहे थे. '
Photo: Instagram @anushadandekar
अनुषा ने कहा कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें इस तरह कई दफा धोखा दिया. अनुषा बोलीं- हम उस कैंपेन का चेहरा थे. मगर मेरा एक्स उसी डेटिंग ऐप से दूसरी लड़कियों से मिल रहा था.
Photo: Instagram @anushadandekar
'मुझे ये चीज बाद में पता चली. मुझे ये भी पता चला था कि वो पूरी मुंबई (हर लड़की) के साथ सो रहा था. वो लोगों से कहता था कि वो सिर्फ काम की वजह से मेरे साथ है.'
Photo: Instagram @anushadandekar
हालांकि, अनुषा के इन आरोपों पर अब तक करण कुंद्रा ने रिएक्ट नहीं किया है. बता दें कि अनुषा संग ब्रेकअप के बाद करण तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @kkundrra