2 Oct 2025
PHOTO: Instagram @kkundrra
करण कुंद्रा टेलीविजन के हैंडसम हंक एक्टर हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में बने रहते हैं.
PHOTO: Instagram @kkundrra
हाल ही में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर ने उन पर चीट करने का आरोप लगाया था. करण ने बिना नाम लिए एक्स गर्लफ्रेंड के आरोपों का जवाब दिया है.
PHOTO: Instagram @kkundrra
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि 87 आर्टिकल्स तीन घंटे में और किस लिए?? एक पॉडकास्ट बेचने के लिए!? क्या यही प्रेरणा है जो हमारे देश के युवा लड़कों और लड़कियों को दी जा रही है??
PHOTO: Instagram @kkundrra
'ये बहुत दुखद है कि आज ये क्रूर और हाई फाई महिलाएं कुछ भी कह देती हैं और इनके लिए तालियां बजाई जाती हैं. हम जैसे मर्दों के लिए कोई सहारा नहीं है.'
PHOTO: Instagram @kkundrra
'हम छोटे शहरों से आते हैं, बहुत मेहनत करते हैं, अपने परिवारों से दूर रहकर संघर्ष करते हैं.'
PHOTO: Instagram @kkundrra
'जब तक कि हमारी चमक खत्म न हो जाए, हमारी जिंदादिल शख्सियत अतीत की याद बन जाए, तब तक कोई सपोर्ट नहीं करता. हम हैशटैग बनकर रह जाते हैं.'
PHOTO: Instagram @kkundrra
हालांकि, बाद में करण ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया. हाल ही में अनुषा ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि उनके एक्स ने उन्हें धोखा दिया था. वो पूरी मुंबई के साथ सोया था.
PHOTO: Instagram @kkundrra