25 January 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
करण जौहर की अंगूठी पर अटके फैन्स, बोले- इससे रॉकेट लॉन्च करते हो
करण की रिंग ने खींचा ध्यान
खुद को स्टाइल आयकॉन बताने वाले करण जौहर के क्या कहने.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अद्भुत और अतरंगी आउटफिट्स कैरी करने में यह भी उर्फी से कम नहीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैन्स को अक्सर ही इंप्रेस करते नजर आते हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
करण जौहर ने हाल ही में एक बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान ब्लू शिमरी कोट-सूट पहना.
सोर्स- इंस्टाग्राम
लेकिन ध्यान देने वाली चीज थी उनकी अंगूठियां. एक खोपड़ी के आकार में थी और दूसरी में लूडो वाला पासा बना था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
यूजर्स तो करण की अंगूठी देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक ने लिखा कि सर, क्या आप अपनी अंगूठी से रॉकेट लॉन्च करते हो?
सोर्स- इंस्टाग्राम
दूसरे यूजर ने लिखा कि खोपड़ी वाली अंगूठी लग तो अच्छी रही है, लेकिन कौन पहनता है ये?
सोर्स- इंस्टाग्राम
करण का स्टाइल हमें तो अच्छा लग रहा है, आपका क्या कहना है. हमें कॉमेंट्स में बताइएगा जरूर.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
'मर जाऊंगी...' जीवनसाथी की तलाश में 48 साल की एक्ट्रेस, करेगी तीसरी शादी?
करोड़ों कमाती हैं अर्चना, पहनी रॉयल डायमंड रिंग, कीमत में खरीद सकते हैं लग्जरी अपार्टमेंट
'बॉर्डर 2' के इवेंट में क्यों रो पड़े सुनील शेट्टी? बेटे अहान ने संभाला, बोले- हमारा देश...
धनश्री संग मिटी कड़वाहट, तलाक के बाद दिखेंगे साथ? चहल ने तोड़ी चुप्पी- बातचीत...