25 January 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
करण जौहर की अंगूठी पर अटके फैन्स, बोले- इससे रॉकेट लॉन्च करते हो
करण की रिंग ने खींचा ध्यान
खुद को स्टाइल आयकॉन बताने वाले करण जौहर के क्या कहने.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अद्भुत और अतरंगी आउटफिट्स कैरी करने में यह भी उर्फी से कम नहीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैन्स को अक्सर ही इंप्रेस करते नजर आते हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
करण जौहर ने हाल ही में एक बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान ब्लू शिमरी कोट-सूट पहना.
सोर्स- इंस्टाग्राम
लेकिन ध्यान देने वाली चीज थी उनकी अंगूठियां. एक खोपड़ी के आकार में थी और दूसरी में लूडो वाला पासा बना था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
यूजर्स तो करण की अंगूठी देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक ने लिखा कि सर, क्या आप अपनी अंगूठी से रॉकेट लॉन्च करते हो?
सोर्स- इंस्टाग्राम
दूसरे यूजर ने लिखा कि खोपड़ी वाली अंगूठी लग तो अच्छी रही है, लेकिन कौन पहनता है ये?
सोर्स- इंस्टाग्राम
करण का स्टाइल हमें तो अच्छा लग रहा है, आपका क्या कहना है. हमें कॉमेंट्स में बताइएगा जरूर.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
उमराह करने गई मशहूर एक्ट्रेस, दर्द में चलना हुआ मुश्किल, बोली- अब मैं...
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी
'अतीत में जो किया, उसके लिए शर्म नहीं', हेटर्स को सनी लियोनी का जवाब, बोलीं- पछतावा...
प्रियंका को भूखा-प्यासा नहीं देख पाए थे निक, प्लेन से ले गए बादलों के पार... खुलवाया व्रत