'रॉकी और रानी' में जया बच्चन क्यों बनीं विलेन? करण ने बताई वजह

23 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की है.

जया पर बोले करण 

बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कुछ फैंस फिल्म में जया बच्चन के निगेटिव किरदार से नाखुश नजर आए. 

इंडियन एक्सप्रेस के एक सेशन के दौरान फैन ने करण से जया के किरदार को लेकर सवाल किया, जिसका फिल्ममेकर ने जवाब भी दिया है. 

करण कहते हैं- असल में ये किरदार उनकी छवि के विपरीत था. वो रियल और रील लाइफ में बेहद अद्भुत महिला हैं. 

'वो मेरे लिए मां सामान हैं. मैं उनसे वो कराना चाहता था, जो अब तक उन्होंने नहीं किया है. वो एक अच्छी इंसान हैं.' 

'इसलिए कभी-कभी अच्छी चीजों को अलग तरह से भी करना अच्छा होता है.'

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी... 23 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म में जया ने धनलक्ष्मी रंधावा का रोल अदा किया है. 

फिल्म में उन्हें एक निगेटिव करिदार निभाते हुए देखा गया, जबिक इससे पहले उन्होंने हमेशा एक आदर्श लड़की या महिला का रोल अदा किया है.

स्क्रीन पर जया का एक अलग रूप देखकर आप भी अपसेट हुए क्या?

Read Next