'कॉफी विद करण' पर क्यों नहीं आएंगे विराट कोहली? फिल्ममेकर ने बताई वजह, बोले- जो हुआ उसके बाद...

08 Nov 2025

Photo: Instagram @virat.kohli

फिल्ममेकर करण जौहर अपने टॉक शो 'कॉफी विद करण' से खूब सुर्खियां बटोरते हैं. वो कई बॉलीवुड सेलेब्स को बुलाकर उनसे सवाल-जवाब किया करते हैं.

'कॉफी विद करण' शो

Photo: Instagram @karanjohar

करण का शो पिछले 20 सालों से चला आ रहा है, जिसमें कई सारे सितारे आ चुके हैं. हाल ही में उन्होंने 'कॉफी विद करण' को लेकर कुछ बातें की, जो अब काफी वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagram @karanjohar

फिल्ममेकर से टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने पूछा कि उनके टॉक शो में कौन-कौनसे सेलेब्स आने से मना कर देते हैं, तो करण ने रणबीर कपूर का नाम लिया. आगे जब उनसे पूछा गया कि कौनसा ऐसा स्टार है जिसे वो शो पर बुलाना चाहेंगे?

Photo: Instagram @karanjohar

तो करण काफी सोचने लगे. मगर सानिया ने क्रिकेटर विराट कोहली का जब नाम लिया, तो करण ने सीधा मना कर दिया. उन्होंने कभी विराट से पूछा नहीं और ना ही आगे कभी पूछेंगे.  

Photo: Instagram @virat.kohli

करण ने कहा, 'मैंने विराट से कभी नहीं पूछा और अब हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के साथ जो हुआ उसके बाद मैं किसी भी क्रिकेटर से नहीं पूछूंगा. ऐसे कई लोग हैं जिनके बारे में मुझे लगा कि वो नहीं आएंगे, इसलिए मैंने उनसे कभी पूछा ही नहीं.'

Photo: Instagram @virat.kohli

बता दें कि साल 2019 में करण ने अपने शो पर हार्दिक और केएल राहुल को इनवाइट किया था, जिसके बाद काफी बवाल खड़ा हो गया था. हार्दिक ने शो पर ऐसी कई आपत्तिजनक बातें कही थीं, जिससे उन्हें ट्रोल किया गया.

Photo: IMDb

बात करें करण जौहर के वर्क फ्रंट की, तो उनकी अगली प्रोडक्शन फिल्म कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक-कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' है, जो 25 दिसंबर के दिन रिलीज होगी.

Photo: Yogen Shah