24 OCT 2025
Photo: Instagram @karanjohar
ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो 'टू मच' के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर और जाह्नवी कपूर गेस्ट बने.
Photo: Instagram @karanjohar
शो में करण ने पर्सनल खुलासे किए. डायरेक्टर ने बताया कि 26 साल की उम्र में उन्होंने वर्जिनिटी लूज की थी. इसके आगे की बात जानकर जाह्नवी हैरान दिखीं.
Photo: Instagram @kajol
करण ने बताया कि वो कपूर फैमिली के किसी मेंबर के साथ रोमांटिकली इंवॉल्व थे. ये सुनकर एक्ट्रेस के होश उड़ गए थे.
Photo: Instagram @kajol
गेम सेगमेंट truth or lie में करण को जाह्नवी ने चैलेंज कर कहा कि वो कुछ ऐसा खुलासा करें जो सनसनीखेज हो.
Photo: Instagram @karanjohar
जाह्नवी ने कहा- अपने बारे में एक चौंकाने वाली सच्चाई बताओ और एक झूठ बताओ, फिर हम अंदाजा लगाएंगे कौन सी बात सच है.
Photo: Instagram @kajol
इस पर फिल्ममेकर ने जवाब देते हुए कहा- मैंने 26 साल की उम्र में वर्जिनिटी खोई थी. मैं तुम्हारे परिवार के एक सदस्य के साथ इंटीमेट रिलेशन में रहा था.
Photo: Screengrab
ये सुनकर जहां जाह्ववी के होश उड़ जाते हैं. वहीं ट्विंकल और काजोल जोर से हंस पड़ती हैं. बाद में करण ने बताया कि वर्जिनिटी वाली बात सच थी और दूसरी बात झूठी.
Photo: Instagram @janhvikapoor
सफाई देते हुए करण बोले- मैं लेट था. तुम्हारे किसी फैमिली मेंबर के साथ इंटीमेट नहीं रहा था. हालांकि मेरे दिमाग में ऐसा करने का विचार कई बार आया था.
Photo: Yogen Shah