'दोस्त हो तो ऐसा', करण की अंगूठी पर आया रानी का दिल, डायरेक्टर ने कर दी गिफ्ट

2 Oct 2025

Photo: Screengrab

नवरात्रि 2025 में काजोल और रानी मुखर्जी की धूम रही. नवमी के दिन करण दुर्गा, जुहू के दुर्गा पंडाल में पहुंचे. यहां उन्होंने मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया.

रानी-करण का प्यार

Photo: Yogen Shah

काजोल और रानी के साथ करण जौहर की अच्छी दोस्ती है. ऐसे में डायरेक्टर ने दोनों दोस्तों संग वक्त बिताया. रानी मुखर्जी संग करण की एक वीडियो वायरल हो गई है.

Photo: Yogen Shah

इस वीडियो में रानी मुखर्जी और करण जौहर बैठ कर बातें कर रही हैं. इस बीच रानी का दिल करण की अंगूठी पर आ जाता है और वो अपनी अंगूठी से उसे बदल लेती हैं.

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

रानी के हाथ में करण जौहर अपनी अंगूठी को देखते हैं, फिर काजोल इसे देखती हैं और करण अंगूठी, रानी को दे देते हैं. रानी कुछ पल के खुश हो जाती हैं. लेकिन फिर उन्हें अंगूठी वापस कर देती हैं.

Photo: Screengrab

करण जौहर की दयालुता पर फैंस का दिल आ गया है. यूजर्स का कहना है कि डायरेक्टर जैसा दोस्त सभी को मिलना चाहिए, जो अपनी लाखों-करोड़ों की अंगूठी दोस्त को यूं ही दे दे.

Photo: Screengrab

एक यूजर ने लिखा, 'पंडित जी कितने फनी अंदाज में देख रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'वाह दोस्त हो तो ऐसा.' एक और ने लिखा, 'करण और रानी कितने प्यारे हैं.

Photo: Yogen Shah