23 NOV 2025
Photos: Instagram @karanjohar
करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर डायरेक्टर हैं. मगर उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है.
Photos: Instagram @karanjohar
53 की उम्र में भी करण जौहर कुंवारे हैं. उन्होंने शादी नहीं रचाई है. बिना शादी के सरोगेसी की मदद से वो दो जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं.
Photos: Instagram @karanjohar
मगर करण को पार्टनर की कमी खलती है. वो अक्सर अकेलेपन पर बात करते हैं. अब सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में बात करते हुए करण ने बताया कि उन्हें सलाह मिली थी कि अगर उन्हें पार्टनर चाहिए तो उन्हें विदेश चले जाना चाहिए.
Photos: Instagram @karanjohar
करण जौहर बोले- एक वक्त ऐसा था, जब मैं वाकई में प्यार चाहता था. मुझे कंपेनियनशिप चाहिए थी. मुझे रिश्ता चाहिए था.
Photos: Instagram @karanjohar
'मैं हर चीज से गुजरा हूं. मेरा दिल टूटा है. वन साइडेड लव रहा है. मैंने इसपर फिल्म भी बनाई है. इसने मुझे उससे बाहर निकलने में मदद की.'
Photos: Instagram @karanjohar
'मैंने इंतजार भी किया. फिर मुझे एहसास हुआ कि अगर कोई मेरा नाम देखकर या मैं कैसे उसके लिए फायदेमंद हो सकता हूं ये देखकर प्यार कर रहा है, तो फिर आपको खुद पर ही शक होने लगता है.'
Photos: Yogen Shah
'लोगों ने कहा विदेश चले जाओ. मैंने कहा कि विदेश जाकर पता नहीं मुझे क्या मिलने वाला है? और विदेश भी कहां, यार? मैं यहां रहता हूं.'
Photos: Instagram @karanjohar
'मेरी मां है और दो बच्चे हैं. मुझे यहीं रहना है. मैं ये सब झेल चुका हूं. मैं अकेला पड़ जाता हूं. यह एक हकीकत है.'
Photos: Instagram @karanjohar
'हम सभी को जोड़ियों में बनाया गया है. पर अभी तक रब ने मेरे लिए कोई जोड़ी नहीं बनाई. जब भी वो दिन आएगा, मैं शाहरुख़ खान की तरह बाहें फैलाके स्वागत करूंगा.'
Photos: Instagram @karanjohar