19 DEC 2025
Photo: Instagram/@karanjohar
मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बीते दिन गुरुवार 18 दिसंबर को एनुअल फंक्शन हुआ, जहां कई सेलेब्स पहुंचे.
Photo: YOGEN SHAH
इस स्कूल में करीना कपूर के बच्चे तैमूर-जेह और फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बच्चे यश और रूही भी पढ़ाई करते हैं.
Photo: YOGEN SHAH
करीना कपूर और करण जौहर फंक्शन में पहुंचे और एक साथ बैठे. फंक्शन से करण जौहर ने करीना का एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. जो वायरल है.
Photo: YOGEN SHAH
करीना कपूर स्कूल के फंक्शन में समोसे का लुत्फ उठाती दिखीं. करण जौहर ने उनका वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
Photo: Instagram/@karanjohar
वीडियो शेयर कर करण ने कहा, 'जो लोग सोचते हैं कि करीना डाइट पर हैं, वो लोग देख लें. करीना कपूर स्कूल के फंक्शन में बड़ा सा समोसा खाते हुए. मुझे तुम पर गर्व है बेबो. तुम मेरी कार्बी डॉल हो.'
Photo: Instagram/@karanjohar
करीना इस दौरान करण जौहर को गुस्से से घूरती हैं और फिर से अपना समोसा एंजॉय करने लगती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Photo: Instagram/@karanjohar
वहीं करण जब करीना के डाइट पर होने का जिक्र करते हैं तो करीना कहती हैं, 'नहीं मैं डाइट पर नहीं हूं'. इसके बाद बेबो भी करण से बदला लेती है.
Photo: Instagram/@karanjohar
करीना ने भी स्कूल फंक्शन से करण की एक फोटो शेयर की. इसमें करण जौहर रैप जैसा कुछ फूड आइटम खाते दिख रहे हैं. करीना ने इसके साथ लिखा है, 'करण भी खाते हैं'.
Photo: Instagram/@kareenakapoorkhan