मां के बारे में पूछते हैं जुड़वा बच्चे! परेशान करोड़पति डायरेक्टर, सरोगेसी से बना था पिता

15 JUNE 2025

Credit: Instagram

करण जौहर ने सरोगेसी से अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही का 2017 में वेलकम किया था. अब वो 8 साल के हो गए हैं. 

करण को सताई चिंता

बच्चों के बड़े होने के साथ ही करण की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं, क्योंकि वो अक्सर फिल्म मेकर से अपनी मां के बारे में सवाल करते हैं. 

करण बताते हैं कि बच्चे जानना चाहते हैं कि वो कैसे पैदा हुए? मसाबा गुप्ता से करण ने इसपर चिंता जाहिर की और खुलकर बात की. 

करण ने बताया कि अब उनके 8 साल के बच्चे अपने जन्म के बारे में सवाल पूछने लगे हैं, जिनका जवाब अब उन्हें साफ और सच्चे तरीके से देना होगा.

उन्होंने कहा- अब उन्होंने सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं. अब तक मैं थोड़ा भावनात्मक जवाब देता रहा हूं, जैसे, 'तुम दादा के दिल से आए हो.' लेकिन अब मुझे उन्हें समझाना पड़ेगा कि वे दुनिया में कैसे आए.'

बच्चों की परवरिश को लेकर करण ने कहा- मां (हिरू जौहर) के साथ मिलकर यश और रूही को पालना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला रहा है. लेकिन ये आसान नहीं था.

मेरे बच्चों को हमेशा मां जैसा प्यार मिला है. उन्हें मेरी मां का प्यार मिला है और मेरे करीबी दोस्तों- पुत्लू (काजल आनंद), श्वेता (बच्चन), गौरी (खान), फराह (खान) और नेहा (धूपिया) का भी बहुत प्यार और साथ मिला है.

करण ने बताया कि बच्चों के बड़े होने के साथ ये समझाना कि वो सरोगेसी के हुए हैं थोड़ा मुश्किल है, लेकिन वो ये बात उनसे छुपा नहीं सकते. एक दिन बताना ही पड़ेगा.