मां-पिता को खोने पर तड़पा, बुरे वक्त में पत्नी ने संभाला, करोड़पति सिंगर बोला-10 साल से...

8 SEP 2025

 Photo: Instagram @karanaujla

'हुस्न तेरा तौबा तौबा...' गाने से धमाल मचाने वाले पॉपुलर पंजाबी सिंगर करण औजला ने अब अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है. उन्होंने पत्नी पलक संग अपने बॉन्ड के बारे में बताया. 

सिंगर की कहानी

 Photo: Instagram @karanaujla

करण ने बताया कि वो और उनकी पत्नी पलक को साथ में एक दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है. पलक ने उस वक्त भी उन्हें देखा है, जब उनके पास कुछ भी नहीं था, मगर आज उनके पास हर चीज है. 

 Photo: Instagram @karanaujla

कर्ली टेल्स संग बातचीत में करण औजला ने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा- हम 10-11 साल से साथ हैं. ऐसा लगता है कि हम साथ में बडे़ हुए हैं.

 Photo: Instagram @karanaujla

'एक दूसरे संग जिंदगी के उतार-चढ़ाव देखना काफी खूबसूरत था. मुझे लगता है कि हमारे बीच एक दूसरे को लेकर काफी गहरी समझ है, क्योंकि मेरी पत्नी ने मुझे तब देखा था जब मेरे पास कुछ नहीं था और अब वो मुझे हर चीज के साथ देख रही हैं. '

 Photo: Instagram @karanaujla

'मैं अपनी पत्नी के सामने शो ऑफ नहीं कर सकता, क्योंकि उन्हें मेरे बारे में सबकुछ पता है. ये चीज हमारे रिश्ते को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनाती है.'

 Photo: Instagram @karanaujla

पत्नी संग पहली मुलाकात पर करण औजला ने बताया- मेरी पत्नी पंजाब से हैं, लेकिन उनका जन्म कनाडा में हुआ था. हम वहीं पहली बार मिले थे, उस वक्त मैं बहुत छोटा था.

 Photo: Instagram @karanaujla

'पत्नी से मिलने से पहले मुझे नहीं पता था कि प्यार क्या होता है? मुझे लगता है कि मैं उनसे सही वक्त पर मिला. अगर वो मेरी जिंदगी में नहीं होतीं तो मैं मेंटली हर जगह भटक रहा होता.' 

 Photo: Instagram @karanaujla

'मैंने 9 से 14 साल की उम्र तक बहुत कुछ झेला. मैंने अपने माता-पिता को खो दिया था. मैं इस दर्द से गुजरने में स्ट्रगल कर रहा था.' 

 Photo: Instagram @karanaujla

'उस दौरान पलक से मिलना मेरे लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं था. उन्होंने मेरा ध्यान रखा. उनके सपोर्ट के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता, जहां मैं आज हूं.' 

 Photo: Instagram @karanaujla