कैसे शुरू हुई थी करण और निशा की लव स्टोरी?
करण मेहरा और निशा रावल पॉपुलर कपल्स में से एक रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री भी फैंस को खूब पसंद आती थी.
दोनों की पहली मुलाकात फिल्म हंसते हंसते के सेट पर हुई थी. इसमें करण बतौर स्टाइलिस्ट थे.
यहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े.
करण ने अपनी बर्थडे पार्टी में निशा के लिए बड़ा सरप्राइज तैयार किया था. सभी की मौजूदगी में करण ने निशा को प्रपोज किया था.
इसके बाद दोनों 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे.
24 नवंबर 2012 को दोनों की शादी हुई. इस शादी से दोनों को एक कविश नाम का बेटा है.
दोनों ने साथ में नच बलिए 5 और नच बलिए श्रीमान-श्रीमति में पार्टिसिपेट किया था.
बता दें कि करण को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेम मिला था. शो में वो नैतिक सिंघानिया के रोल में थे.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
उर्फी के BF को इस हसीना ने नशे में किया था Kiss? छिड़ा विवाद, एक्ट्रेस ने बताया सच
संसद की कैंटीन का खाना बेहतर या भोजपुरी फिल्म के सेट का? मनोज तिवारी ने बताया
TV की सुपरस्टार हीरोइन-रियलिटी शो की क्वीन, फिर भी लाइमलाइट से दूर ये हसीना
44 की उम्र में दोबारा मां बनेगी एक्ट्रेस? फैंस को दिया हिंट, क्यों बोलीं- पति मारेंगे...