7 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
हाल ही में कपिल, इंडियन आइडल के मंच पर फिल्म प्रमोट करने पहुंचे. शो में उन्होंने श्रेया घोषाल के साथ मिलकर तुम आ गए हो तो... गाना गाया.
PHOTO: Screengrab
इसके बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण कहते हैं कि जीजा जी आ गए. सेट पर शादी का मंडप सजा हुआ था. फेरों के लिए हवन कुंड रखा था.
PHOTO: Screengrab
मंडप पर एक लाल जोड़े में दुल्हन बैठी थी. कपिल शर्मा कहते हैं कि ये सब क्या हो रहा है. आदित्य कहते हैं कि मेरी बहन से आपकी शादी होने वाली है. आपने इनके साथ 462 बच्चे भी किए हैं.
PHOTO: Screengrab
कपिल कहते हैं कि बादशाह पाजी सिंगल हैं. फिर कपिल दुल्हन के चेहरे से घूंघट हटाते हैं. कपिल देखते हैं कि दुल्हन के चेहरे पर चैनल का कार्ड लगा था.
PHOTO: Screengrab
कपिल मजाक में कहते हैं कि आपने कॉमेडी सर्कस वाले एपिसोड नहीं गिने. फिर तो हजार बच्चे हो गए हमारे.
PHOTO: Screengrab
इंडियन आइडल के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो इतना मजेदार है कि लोग इसे देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.
Video: Instagram @Sonytv