2 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ग्रैंड था कपिल शर्मा के बेटे का बर्थडे सेलिब्रेशन, इनसाइड फोटोज वायरल

कॉमेडियन कपिल शर्मा का बेटा त्रिशान दो साल का हो गया है. 1 फरवरी को कपिल और उनके परिवार ने बड़ा सेलिब्रेशन किया.

कपिल ने बनाया बेटे का बर्थडे

अब इस क्यूट और ग्रैंड बर्थडे पार्टी की इनसाइड फोटोज सामने आ गई हैं. 

पार्टी में कपिल शर्मा के साथ उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ और पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी को बच्चों संग एन्जॉय करते देखा जा सकता है.

इस पार्टी के फोटोज में कलरफुल गुब्बारे और कार्टून पेपा पिग के पोस्टर को देखा जा सकता है.

दोनों बच्चों का एक क्यूट फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसे कपिल ने खुद शेयर किया था.

कॉमेडियन भारती सिंह भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं. उन्हें बिरयानी का मजा लेते देखा गया.

कपिल ने बेटे के बर्थडे पर उनकी फोटो शेयर कर स्पेशल पोस्ट लिखी थी.

कपिल ने बेटे के लिए कहा था कि उसने कॉमेडियन की जिंदगी में खूबसूरत रंग भरे हैं.