11 DEC 2025
Photo: Instagram @kapilsharma
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का चौथा सीजन लेकर आ रहे हैं. ये एपिसोड 20 दिसंबर से स्ट्रीम होंगे.
Photo: Instagram @kapilsharma
शो के कई धमाकेदार प्रोमो सामने आ चुके हैं. इस बार कपिल शर्मा को आप शो में अलग-अलग अवतार में कॉमेडी करते देखेंगे.
Photo: Instagram @kapilsharma
वो अपनी फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 को प्रमोट करते हुए भी नजर आएंगे. लंबे समय बाद वो शो में कैरेक्टर प्ले करते दिखेंगे.
Photo: Instagram @kapilsharma
इस बार शो में तगड़े मेहमान नजर आएंगे. भोजपुरी इंडस्ट्री के 3 बड़े सितारे गेस्ट बनेंगे. निरहुआ, मनोज तिवारी और पवन सिंह को साथ देखना ट्रीट होगी.
Photo: Screengrab
कपिल ने शो नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें तीनों एक्टर फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' के सॉन्ग 'आजा हलचल करेंगे' पर थिरक रहे हैं.
Photo: Instagram @kapilsharma
मनोज, पवन, निरहुआ के साथ कपिल भी नाच रहे हैं. पावर स्टार पवन सिंह ने यहां भी अपने डांस से गर्दा उड़ाया.
Photo: Screengrab
फैंस ये प्रोमो देखने के बाद शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अटकलें हैं शो में प्रियंका चोपड़ा भी मेहमान बनेंगी.
Photo: Screengrab
कपिल की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' सिनेमाघरों में 12 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें वो चार हीरोइनों संग रोमांस करेंगे.
Photo: Screengrab