16 Oct 2025
Photo: Instagram @surabhi.samriddhi
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर चिंकी-मिंकी उर्फ सुरभि और समृद्धि को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
Photo: Instagram @surabhi.samriddhi
लेकिन दोनों ने ऐसा शो 'छोरियां चली गांव' के कारण किया था. अपने फैन्स को दोनों ने ही पोस्ट शेयर कर मिसलीड किया था.
Photo: Instagram @surabhi.samriddhi
अब चिंकी-मिंकी ने इस बात पर रिएक्ट किया है. Filmygyan संग बातचीत में चिंकी-मिंकी ने कहा- हम दोनों ने हिंट दिया था फैन्स को कि हम दोनों 'छोरियां चली गांव' में जा रहे हैं.
Photo: Instagram @surabhi.samriddhi
वो हमने इसलिए हिंट दिया था, क्योंकि लोग ये न समझें कि हम दोनों साथ में जा रहे हैं. नहीं. हम दोनों अलग-अलग कंटेस्टेंट बनकर उस शो में गए थे.
Photo: Instagram @surabhi.samriddhi
सुरभि अलग और समृद्धि अलग. हमारी वहां कोई जोड़ी नहीं होने वाली थी. तो वो पोस्ट हमने सिर्फ और सिर्फ इसीलिए की थी.
Photo: Instagram @surabhi.samriddhi
हम दोनों में से किसी को अंदाज नहीं था कि फैन्स के बीच ये इस तरह गलत तरीके से चला जाएगा. लोगों को लगा कि हमारी जोड़ी टूट गई. दरार आ गई.
Photo: Instagram @surabhi.samriddhi
हम दोनों साथ में भी आगे काम करेंगे, अलग-अलग भी काम करेंगे. इससे ज्यादा कुछ भी हम दोनों के बीच नहीं है. हम दोनों एक ही हैं.
Photo: Instagram @surabhi.samriddhi