सिद्धू के लौटने से घबराईं अर्चना पूरन सिंह, ज्योतिषी से मांगे उपाय? कपिल शर्मा बोले- बहुत पैसे...

23 June 2025

Credit: Instagram

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ने तीसरे सीजन के साथ ग्रैंड कमबैक किया है. शो का पहला एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा है. 

कपिल ने अर्चना को किया टीज

प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान गेस्ट बनकर पहुंचे. भाईजान ने शो में अपने मजाकिया अंदाज से खूब रंग जमाया. वहीं, शो में नवजोत सिंह सिद्धू को फिर से देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

नवजोत सिंह सिद्धू के शो में लौटने पर कपिल शर्मा शो की दूसरी जज अर्चना पूरन सिंह को टीज करते हुए भी दिखाई दिए. 

कपिल ने मस्ती मजाक में ये भी कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को शो में वापस लाने के लिए प्लेटफॉर्म ने काफी ज्यादा पैसे खर्च किए हैं.

कपिल ने फिर नवजोत सिंह सिद्धू से शो में लौटने और अर्चना पूरन सिंह को जज की कुर्सी पर ज्वॉइन करने पर सवाल किया. इसका जवाब सिद्धू ने शायरी से दिया.

सिद्धू ने हंसते-हंसते कहा कि देहरादून कभी भी 2 अमृतसर के लोगों के बीच नहीं आ सकता. 

कपिल फिर अर्चना पूरन सिंह को टीज करते हुए बोले, जबसे अर्चना को पता चला है कि नवजोत सिंह सिद्धू शो में वापस लौट रहे हैं तब से वो काफी ज्यादा बेचैन हैं. इतना ही नहीं वो ज्योतिषी से भी संपर्क कर चुकी हैं. 

कपिल मजाकिया अंदाज में बोले- ज्योतिषी को जाकर कहती हैं, राहू और केतू को तो मैं संभाल लूंगी... ये सिद्धू का कोई उपाय बताओ. 

कपिल की इस बात पर हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो गया. कपिल ने शो में सिद्धू की भी खूब खिंचाई की. कुल मिलाकर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 का पहला एपिसोड काफी धांसू रहा. आपने देखा क्या?