12 DEC 2025
Photo: Yogen Shah
स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' रिलीज हो गई है. बीती रात मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी.
Photo: Instagram @kapilsharma
यहां पर कपिल को सपोर्ट करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के नामी सितारे आए. आमिर खान, टाइगर श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर को देखा गया.
Photo: Yogen Shah
आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग नजर आए. उन्होंने पैप्स को पोज दिए. कपिल भी वहां मौजूद दिखे. आमिर ने ढोल पर डांस भी किया.
Photo: Yogen Shah
भारती सिंह ने भी माहौल में रंग जमाने में कसर नहीं छोड़ी. वो अपने फेवरेट कपिल की फिल्म को सपोर्ट करने आईं. पैप्स को पोज दिए और डांस किया.
Photo: Yogen Shah
भारती का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसमें वो ढोल पर नाचते हुए दिखीं. ब्लैक ड्रेस में उनका बेबी बंप नजर आया.
Photo: Social Media
थोड़ा सा झूमने के बाद वो अपने बेबी बंप पर हाथ रखते हुए रूक जाती हैं. पैप्स का शुक्रिया अदा करती हैं. भारती की जल्द डिलीवरी होने वाली है.
Photo: Yogen Shah
इवेंट में फिल्म जगत के सितारों के बीच कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ की भी खूब चर्चा रही. वो पति संग नजर आईं.
Photo: Yogen Shah
गिन्नी और कपिल को साथ में देखकर मानो फैंस का दिन बन गया है. उनकी पावरफुल केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया है.
Photo: Yogen Shah
पति संग गिन्नी ने पोज दिए. वो चहकती हुई दिखीं. फैंस का कहना है गिन्नी ने लाइमलाइट लूट ली है. उनकी जोड़ी को मेड फॉर ईच अदर बताया.
Photo: Yogen Shah