अभी भी दिखती है वैसी की वैसी, 10 सालों में नहीं बदली कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी, PHOTOs

17 Dec 2025

Photo: Instagram @sumonachakravarti 

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी का सुमोना चक्रवर्ती को टैग मिला हुआ है. हालांकि, सुमोना ने फिल्म और टीवी पर अच्छा-खासा काम किया है. 

सुमोना का दिखा हूबहू वही लुक

Photo: Instagram @sumonachakravarti

तब भी लोग इन्हें कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी के किरदार के रूप में जानते हैं. सुमोना काफी सालों से पर्दे से दूर हैं. 

Photo: Instagram @sumonachakravarti

हालांकि, पर्सनल लाइफ में ये काफी एक्टिव नजर आती हैं. वर्कआउट वीडियोज और कुछ पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखती हैं. 

Photo: Instagram @sumonachakravarti

हाल ही में सुमोना ने खुद की एक दशक पुरानी फोटो शेयर की, जिसे देखने के बाद लगता है कि वो बिल्कुल भी नहीं बदली हैं. 

Photo: Instagram @sumonachakravarti

सुमोना ने कैप्शन में लिखा- पहले और अब की फोटो. पहली फोटो मेरी साल 2015-16 की है. और फिर एक दशक के बाद दूसरी और तीसरी फोटो अभी की है. इसी साल की.

Photo: Instagram @sumonachakravarti

बता दें कि सुमोना सिंगल हैं. हालांकि, बीच में इनका नाम किसी बिजनेसमैन के साथ जुड़ा था, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने बताया कि वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं. 

Photo: Instagram @sumonachakravarti

इसके अलावा सुमोना अभी शादी करने के बारे में भी नहीं सोच रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपना नया घर बनाया है. 

Photo: Instagram @sumonachakravarti