15 DEC 2025
Photo: Screengrab
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. कपिल की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं- 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है.
Photo: Screengrab
कपिल हाल ही में 'लाफ्टर शेफ' शो में अपनी फिल्म प्रमोट करने आए. इस दौरान उनकी मां भी शो में मौजूद रहीं.
Photo: Screengrab
कपिल ने मां की खिंचाई करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा. कपिल मस्ती में बोले कि जब से उन्होंने पैसे कमाने शुरू किए हैं, उनकी मां ने कुकिंग छोड़ दी है.
Video: Instagram @colorstv
'लाफ्टर शेफ' शो में कपिल बोले- सबसे अच्छा अगर कोई पराठा बनाता है तो वो मेरी मां हैं. लेकिन जब से मैंने चार पैसे कमाए हैं, इन्होंने बनाने ही बंद कर दिए.
Photo: Instagram @kapilsharma
ऐसे में कृष्णा अभिषेक ने कपिल की मां को मंच पर बुलाया और उनसे कुकिंग में हेल्प करने को कहा.
Photo: Screengrab
ये देखकर कपिल मजाकिया अंदाज में बोले- मेरी बेचारी मां को गेस्ट के तौर पर बुलाकर आप उनसे काम करवा रहे हैं.
Photo: Instagram @kapilsharma
कपिल की बात पर कृष्णा ने हंसते हुए जवाब दिया, वेलकम टू कलर्स. ये सुनकर कपिल की भी हंसी छूट गई.
Photo: Screengrab
शो का ये वीडियो क्लिप काफी पसंद किया जा रहा है. कपिल को सालों बाद कलर्स के शो में देखकर उनकी टीवी ऑडियंस खुशी से गदगद हो गई है.
Photo: Instagram @kapilsharma