21 Nov 2025
Photo: Instagram/@ayeshaakhan_official
एक्ट्रेस आयशा खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसमें उन्हें कॉमेडियन कपिल शर्मा संग रोमांस करते देखा जाएगा.
Photo: Instagram/@ayeshaakhan_official
इस बीच आयशा की एक पोस्ट के चलते उनके पीछे ट्रोल्स पड़ गए. ऐसे में उन्होंने करारा जवाब दिया. आयशा अपने फैंस के लिए अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं.
Photo: Instagram/@ayeshaakhan_official
हाल ही में उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'इसे बस बम दिखाने के लिए रखा हुआ है, चीप औरत.' यूजर के इस खराब कमेंट का एक्ट्रेस ने जवाब दिया.
Photo: Instagram/@ayeshaakhan_official
आयशा का चुप रहने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने जवाब दिया, 'ये तो मैं हर जगह साथ लेकर घूमती हूं. दुर्भाग्य से/सौभाग्य से ये मेरी बॉडी का हिस्सा है. अभी डिस्मैंटल करना सीखा नहीं है.'
Photo: Instagram/@ayeshaakhan_official
आयशा, उन ट्रोल्स को हमेशा मुंहतोड़ जवाब देती हैं जो उनकी पोस्ट पर गंदे कमेंट करते हैं. उन्हें बिग बॉस 17 से फेम मिला था. शो में आयशा वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आई थीं.
Photo: Instagram/@ayeshaakhan_official
यहां उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड मुनव्वर फारूकी को एक्सपोज किया था. बाद में दोनों के बीच नजदीकियां भी बनीं. हालांकि शो के बाद मुनव्वर ने दूसरी शादी कर सभी को चौंका दिया था.
Photo: Instagram/@ayeshaakhan_official
फिलहाल आयशा खान फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आने वाली हैं. उनके साथ कपिल शर्मा, हीरा वरीना, पारुल गुलाटी और त्रिधा चौधरी भी होंगे.
Photo: Instagram/@ayeshaakhan_official
आयशा खान अभी तक शो 'दिल को रफू कर ले' और सनी देओल की फिल्म 'जाट' में नजर आ चुकी हैं. उनके पास सनी कौशल और आशीष वर्मा के साथ एक प्रोजेक्ट भी है.
Photo: Instagram/@ayeshaakhan_official