23 DEC 2025
Photo: Instagram @priyankachopra
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नए सीजन के साथ लौट आया है. प्रीमियर एपिसोड में ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए.
Photo: Screengrab
शो में कपिल ने प्रियंका संग फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. अपने जोक्स के जरिए वो खुल्लम खुल्ला प्रियंका संग फ्लर्ट करते दिखे.
Video: Instagram @priyankachopra
प्रियंका को देख उनकी तारीफ में कपिल बोले- इतना इन्होंने लोगों के दिलों में राज किया है ना, दो बच्चों का बाप भी भूल जाता है कि मैं शादीशुदा हूं.
Photo: Screengrab
कपिल की फ्लर्टिंग को प्रियंका भी एन्जॉय करती दिखीं. उन्होंने कपिल के बाल संवारते हुए कहा- वो होता भी है कभी-कभी. कोई बात नहीं कपिल.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका संग फ्लर्ट करते हुए कपिल को उनके पति निक जोनस का भी डर सताने लगा. कपिल बोले- इधर सब-टाइटल्स आते हैं...कहीं निक पढ़ ना ले.
Photo: Instagram @priyankachopra
कपिल की इस बात पर प्रियंका ने झट से जवाब दिया- निक को आदत है...उन्हें पता है सब मुझसे फ्लर्ट करते हैं. लेकिन मैं घर तो वहीं जाती हूं.
Photo: Instagram @priyankachopra
कपिल के शो में प्रियंका ने अपनी बेटी मालती की परवरिश को लेकर भी कई बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि वो बेटी को भारतीय संस्कृति भी सिखा रही हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra