कपिल के फ्लर्ट से परेशान हुईं प्रियंका चोपड़ा, पत्नी से की शिकायत, गिन्नी ने दी वॉर्निंग- घर आओ फिर...

21 DEC 2025

Photo: Instagram @kapilsharma

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अपने चौथे सीजन के साथ लौट आया है. शनिवार को चौथे सीजन का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ. 

प्रियंका संग कपिल का फ्लर्ट

Photo: Instagram @kapilsharma

प्रीमियर एपिसोड में ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा गेस्ट बनकर आईं. कपिल शो में प्रियंका संग मस्ती-मजाक के साथ फ्लर्ट करते हुए भी दिखाई दिए. 

Photo: Instagram @priyankachopra

कपिल के फलर्ट करने पर प्रियंका बोलीं- ये बंदा कभी नहीं बदलेगा. प्रियंका ने फिर कपिल से उनकी पत्नी गिन्नी को कॉल करने को कहा. 

Video: Instagram @kapilsharma

कपिल ने प्रियंका के टीज करने पर ये भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने फोन में पत्नी गिन्नी का नंबर 'असली वाली' के नाम से सेव किया हुआ है.

Photo: Instagram @kapilsharma

कपिल के फ्लर्टी नेचर का प्रियंका ने भी बखूबी जवाब दिया. कपिल के फ्लर्ट करने पर प्रियंका ने कॉमेडियन की शिकायत करने के लिए उनकी पत्नी गिन्नी को कॉल लगा दी. ये देखकर कपिल के होश उड़ गए. 

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका ने गिन्नी से कपिल के फ्लर्टी नेचर को लेकर शिकायत भी की. इसपर गिन्नी ने बताया कि कपिल ने उनसे झूठ बोला. उन्होंने उनसे कहा था कि वो अनूप जलोटा संग शूट करने जा रहे हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

कपिल के बारे में गिन्नी आगे प्रियंका से बोलीं- हां, यार फ्लर्ट का इसका थोड़ा चक्कर है. मगर शुक्र है कि वो आपके साथ फ्लर्ट कर रहा है, क्योंकि अब कपिल ने हर किसी के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया है. 

Photo: Instagram @kapilsharma

इसपर प्रियंका ने कहा- कपिल तेरी बीवी बोल रही है मेरी वजह से तेरा स्टैंडर्ड बढ़ गया.

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका ने मस्ती मजाक में कपिल को डांटते हुए कहा कि उन्हें उनकी पत्नी की खूबसूरती की वैल्यू करनी चाहिए. इसपर कपिल ने जवाब दिया- दूसरे की बीवी सभी को खूबसूरत लगती है. 

Photo: Instagram @priyankachopra

कपिल ने जब पत्नी की कॉल काटने की कोशिश की तो गिन्नी ने उन्हें वॉर्निंग देते हुए कहा- घर आओ फिर बात करती हूं. कुल मिलाकर पहला एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा. 

Photo: Instagram @kapilsharma