2 महीने बेटी से दूर रही कपिल शर्मा की एक्ट्रेस, छलका दर्द, बोली- बदलाव जरूरी है...

27 AUG 2025

Photo: Instagram @Tejaswini Kolhapure

कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 का अभी से बज हैं. फिल्म में तेजस्विनी कोल्हापुरे भी हैं, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मौसी हैं. 

तेजस्विनी का दर्द

Photo: Instagram @Tejaswini Kolhapure

तेजस्विनी एक बेटी की मां हैं, और बच्चे को छोड़कर काम पर जाने की दिक्कत को बखूबी समझती हैं. एक्ट्रेस ने इस बारे में मुंबई मिरर से बात की. 

Photo: Instagram @Tejaswini Kolhapure

तेजस्विनी शोबिज में महिलाओं, खासकर वर्किंग मदर्स के लिए बेहतर वर्क रूटीन की मांग की है. उनका कहना है कि इस ओर कोई ध्यान नहीं देता. 

Photo: Instagram @Tejaswini Kolhapure

तेजस्विनी ने बताया कि उन्होंने मई और जून में दो महीने की आउटडोर शूटिंग पूरी की, जिसमें उन्हें अपनी 10 साल की बेटी वेदिका को मुंबई में पति और परिवार की देखभाल में छोड़ना पड़ा.

Photo: Instagram @Tejaswini Kolhapure

तेजस्विनी बोलीं-काम भी महत्वपूर्ण था, पर मातृत्व भी उतना ही जरूरी था, और दोनों ही आसान नहीं थे. मेरा पूरा सपोर्ट मेरे पति, परिवार और डायरेक्टर आशीष आर मोहन ने किया. 

Photo: Instagram @Tejaswini Kolhapure

इन्होंने मुझे वेदिका को सेट पर लाने के लिए प्रेज किया. ऐसे सहायक लोग कामकाजी महिलाओं को बिना किसी झंझट के काम जारी रखने में मदद करते हैं. 

Photo: Instagram @Tejaswini Kolhapure

मेरे सह-कलाकारों और टीम ने ये दो महीने का कार्यकाल मेरी उम्मीद से ज्यादा आसान बना दिया. काम करने के तौर-तरीकों में बदलाव की काफी चर्चा हो रही है, और मुझे लगता है ये बदलाव बहुत जरूरी है.

Photo: Instagram @Tejaswini Kolhapure