10 DEC 2025
Photo: Instagram @kapilsharma
कॉमेडियन कपिल शर्मा की बेटी अनायरा शर्मा आज 6 साल की हो गई हैं. वो 10 दिसंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं.
Photo: Instagram @kapilsharma
बेटी पर प्यार बरसाते हुए कपिल ने स्पेशल बर्थडे पोस्ट लिखा और बताया कि भले ही वो फिलहाल शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन जल्द ही उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुंचेंगे.
Photo: Instagram @kapilsharma
कपिल ने बेटी को किस करते हुए फोटो शेयर की और लिखा- मेरी लाडो, तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. यकीन नहीं होता कि तुम आज 6 साल की हो रही हो.
Photo: Instagram @kapilsharma
मैं इतने सालों से लोगों को हंसाता आया हूं, लेकिन असली खुशी क्या होती है- ये तुमने मुझे महसूस कराया. वैसे भी तुम्हारे नाम 'अनायरा' का मतलब ही खुशी होता है.
Photo: Instagram @kapilsharma
हमारी जिंदगी में खुशियां और रोशनी लाने के लिए धन्यवाद. पापा अभी शूट पर हैं. लेकिन जैसे ही खत्म होगा, सीधा तुम्हारी बर्थडे पार्टी में आऊंगा.
Photo: Instagram @kapilsharma
तुम्हें पता है ना, पापा तुम्हें बहुत प्यार करते हैं. अभी के लिए, मैं हमारी फोटो पर तुम्हारा फेवरेट गाना लगा रहा हूं. भगवान मेरी लाडो को खुश रखे.
Photo: Instagram @kapilsharma
कपिल के पोस्ट पर कमेंट कर फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया है. सभी अनायरा को बर्थडे विश करते हुए, स्वस्थ रहने की दुआ दे रहे हैं.
Photo: Instagram @kapilsharma
कपिल की किस किसको प्यार करूं 2 फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. तो वहीं उनका कॉमेडी शो भी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर चौथे सीजन के साथ वापसी करने वाला है.
Photo: Instagram @kapilsharma