1 Feb, 2023
कपिल के बेटे का बर्थडे, लाडले पर कॉमेडियन ने लुटाया प्यार, दिखी क्यूट बॉन्डिंग
कपिल के बेटे का दूसरा बर्थडे
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का बेटा त्रिशान दो साल का हो गया है. कपिल ने बेटे संग क्यूट फोटोज शेयर की हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
कपिल ने इंस्टा पर बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाई है. तस्वीरों में वे त्रिशान पर प्यार लुटाते दिखे.
इन फोटोज में बाप-बेटे की बॉन्डिंग साफ नजर आती है. कपिल त्रिशान को गाल पर किस कर रहे हैं.
दो साल के त्रिशान को देखकर किसी का भी दिल प्यार से भर जाए. स्टारकिड की ये खूबसूरत फोटोज वायरल हैं.
ब्लू टी-शर्ट-ब्राउन डंगरी, व्हाइट कैप और शेड्स में त्रिशान हैंडसम हंक लगे. पापा को स्मार्टनेस में वे टक्कर दे रहे हैं.
कपिल ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें उनकी बेटी अनायरा और त्रिशान का खूबसूरत बॉन्ड नजर आता है.
एथनिक लुक में पोज देते कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के दोनों बच्चे बेहद क्यूट दिख रहे हैं.
अनायरा और त्रिशान की फोटो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. कपिल ने बेटे के बर्थडे की फोटोज शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा है.
कपिल लिखते हैं- हैप्पी बर्थडे त्रिशान. हमारी जिंदगी में खूबसूरत रंग भरने के लिए शुक्रिया. गिन्नी चतरथ ये दो बेशकीमती तोहफे देने के लिए थैंक्यू.
ये भी देखें
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी
'अतीत में जो किया, उसके लिए शर्म नहीं', हेटर्स को सनी लियोनी का जवाब, बोलीं- पछतावा...
प्रियंका को भूखा-प्यासा नहीं देख पाए थे निक, प्लेन से ले गए बादलों के पार... खुलवाया व्रत
सालों तक TV से गायब रहे ये सितारे, 2025 में हुई धमाकेदार वापसी