29 Sep 2025
Photo: Instagram @kanwardhillon_
एक टीवी स्टार होना आसान नहीं होता. ये बात एक्टर कंवर ढिल्लों बखूबी मानते हैं. ऑडियन्स जिस ग्लैमर और चार्म को ऑनस्क्रीन देखती है, उसे बनाए रखने के लिए काफी सैक्रिफाइस करने पड़ते हैं.
Photo: Instagram @kanwardhillon_
कंवर ने एक इंटरव्यू में कहा- आपकी पर्सनल लाइफ में क्या हो रहा है, कुछ मतलब नहीं. क्या परेशानियां हैं, कुछ मतलब नहीं. आपको सेट पर जाकर काम करना ही पड़ता है.
Photo: Instagram @kanwardhillon_
कैमरे को आपको पता नहीं लगने देना होता है कि आप पर्सनल लाइफ में परेशान हैं. आपको एक्टिंग के दौरान लंबे-लंबे ब्रेक्स नहीं मिल पाते हैं.
Photo: Instagram @kanwardhillon_
टीवी एक ऐसी जगह है, जहां आपको मेंटली काफी मजबूत रहना पड़ता है. एक्टर्स से उम्मीद की जाती है कि वो अपनी एनर्जी को बनाए रखें और इमोशनल न हों.
Photo: Instagram @kanwardhillon_
इस प्रेशर को डील करना हर किसी को आना चाहिए. टीवी पर लंबी शिफ्ट्स चलती हैं. आप फिटनेस, आराम और रिकवरी पर ध्यान नहीं दे पाते हो.
Photo: Instagram @kanwardhillon_
ऑडियन्स को चीजें जितनी अच्छी लगती हैं, वो किसी एक्टर का स्ट्रगल नहीं देखते. हम लोग कैमरे पर अपने स्ट्रगल्स दिखा भी नहीं सकते हैं.
Photo: Instagram @kanwardhillon_
पर हां, टीवी की ऑडियन्स हम एक्टर्स के साथ लॉयल रहती है. आप उनमें से टीवी नहीं निकाल सकते हो. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स भले ही ग्रो करें लेकिन टीवी का अपना चार्म है.
Photo: Instagram @kanwardhillon_