इस बार दिवाली नए घर में करेगा एक्टर, 'सपनों के आशियाने' में शिफ्ट होने को बेकरार

18 Oct 2025

Photo: Instagram @kanwardhillon_

टीवी के मशहूर एक्टर कंवर ढिल्लों के लिए ये दिवाली कुछ खास होने वाली है. इस बार एक्टर अपने नए घर में त्योहार मनाएंगे. 

कंवर ने बनाया सपनों का घर

Photo: Instagram @kanwardhillon_

'पंड्या स्टोर' एक्टर ने कुछ साल पहले ये घर लिया था. रेनोवेशन में समय लगा, लेकिन अब वो आखिरकार अपने खुद के आशियाने में दिवाली सेलिब्रेट करने वाले हैं. 

Photo: Instagram @kanwardhillon_

इस बात को लेकर कंवर काफी खुश हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कंवर ने बताया कि मैं दिवाली को रिफ्लेक्शन और ग्रैटीट्यूड की तरह देखता हूं. 

Photo: Instagram @kanwardhillon_

मैंने आज तक जो कुछ भी पाया है. प्रोफेशनल लाइफ में जो मुझे इतनी सक्सेस मिली है, उन सबके लिए मैं बहुत भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं. 

Photo: Instagram @kanwardhillon_

मैं खुश हूं ये सोचकर कि मैं इस बार अपने नए और बड़े घर में दिवाली सेलिब्रेट करने वाला हूं. मेरे लिए ये सपनों का आशियाना है, क्योंकि मैंने और परिवार ने मिलकर इस घर को बनाया है. 

Photo: Instagram @kanwardhillon_

मुझे समय लगा यहां तक पहुंचने में, लेकिन मैं एक्साइटेड हूं, खुश हूं और ग्रेटफुल भी हूं. इस बार मैं दिवाली धूमधाम से मनाने वाला हूं, बिना पटाखे फोड़े. 

Photo: Instagram @kanwardhillon_

बता दें कि कंवर ढिल्लों काफी सालों से एलिस कौशिक को डेट कर रहे हैं. दोनों को साथ में कई बार जश्न मनाते देखा जा चुका है. 

Photo: Instagram @kanwardhillon_