8 DEC 2025
Photo: Instagram @Kanika_kapoor
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ MeGong Festival में परफॉर्मेंस के दौरान छेड़छाड़ की घटना हुई. बावजूद इसके सिंगर ही ट्रोल हो गईं.
Photo: Instagram @Kanika_kapoor
एक फैन अचानक उनकी तरफ दौड़कर आया और परफॉर्मेंस के बीच में उन्हें उठाने की कोशिश करने लगा. इस चौंकाने वाली चूक से भीड़ हैरान रह गई, लेकिन कनिका ने अपनी हिम्मत बनाए रखी.
Photo: Instagram @Viral_Bolly
इवेंट के वायरल वीडियो में दिखता है कि कनिका स्टेज पर गा रही थीं, तभी एक आदमी अचानक स्टेज पर चढ़ गया और हड़बड़ी में आकर उन्हें जकड़ लिया.
Photo: Screengrab
कनिका घबरा गईं, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और एक कदम पीछे हटते हुए गाना जारी रखा, हालांकि वो साफ तौर पर हिल गई थीं.
Photo: Screengrab
कुछ ही सेकंड में उनकी सिक्योरिटी टीम हरकत में आई और उस व्यक्ति को पकड़कर स्टेज से नीचे ले गई. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo: Screengrab
घटना के बाद सोशल मीडिया पर जहां फैंस के बीच काफी गुस्सा है और वो लगातार आर्टिस्ट की सुरक्षा और सख्त इंतजाम की मांग कर रहे हैं.
Photo: Instagram @Kanika_kapoor
वहीं कुछ इस इंसीडेंट को पेड पीआर का नाम दे रहे हैं. वीडियोज के कमेंट के सेक्शन में ट्रोल्स कमेंट कर रहे हैं कि कनिका के रिएक्शन से ही पता चल रहा है कि ये पब्लिसिटी स्टंट है.
Photo: Instagram @Kanika_kapoor