27 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
क्यों रोजाना 8 घंटे खेतों में काम कर रही इस एक्ट्रेस की मां? चूल्हे पर बनाती हैं खाना
बेटी करोड़ों की मालकिन
कंगना रनौत बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं. फिल्में करने के करोड़ों रुपये लेती हैं.
इतना पैसा होने के बावजूद कंगना की मां खेतों में काम कर रही हैं. उन्हें बेटी का स्टारडम छूकर भी नहीं गया.
कंगना ने खुद मां की फोटो शेयर की, जहां वो खेतों में फसल काटती दिख रही हैं.
फोटो शेयर कर कंगना ने लिखा- ''ये मेरी माता जी हैं. रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं. लोग अक्सर घर जाते हैं तो पूछते हैं हमें कंगना की मम्मी से मिलना है.''
''ये विनम्रता से अपने हाथ धोती हैं और उनको चाय देकर कहती हैं, मैं ही उनकी मां हूं. धन्य है मेरी मां और उनका चरित्र!''
कंगना ने आगे लिखा- ''मेरी माता संस्कृत भाषा की सराकारी अध्यापिका रह चुकी हैं. बस एक ही शिकायत है.''
Heading 3
''वो फिल्म सेट्स पर नहीं आना चाहती. बाहर खाना नहीं खाना, सिर्फ घर का खाना खाएंगी.''
''मां मुंबई में नहीं रहना चाहती, विदेश नहीं जाना चाहती हैं. अगर हम फोर्स करें तो फिर जबरदस्त डांट पड़ती है. इनके चरणों में रहें भी तो कैसे रहें.''
कंगना की मम्मी की फोटो वायरल हो रही है, यूजर्स उनके इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं.
ये भी देखें
'अंगूरी भाभी' बनकर लौटीं शिल्पा शिंदे, शुभांगी के काम पर बोलीं- सबके बस की बात नहीं...
अर्चना को होने वाली बहू ने बुलाया 'आंटी', खफा हुईं कॉमेडियन, बोलीं- ये कोई तरीका है?
शोबिज छोड़ेंगी शिल्पा शिंदे? लाइमलाइट से दूर करती हैं खेती, बोलीं- मैंने संन्यास...
तलाक के 6 साल बाद दूसरी शादी को तैयार शालीन, बोले- सारे दोस्त हैं शादीशुदा...