8 July 2025
Credit: @Kangana Ranaut Instagram
एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत का एक बयान सामने आया है. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर पर बात की है. ये भी बताया कि उनकी लाइफ कितनी बदल गई है.
Credit: @Kangana Ranaut Instagram
आध्यात्मिक गुरु आत्मान इन रवि (AIR) संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वो बतौर सांसद अपने पहले कार्यकाल को एंजॉय नहीं कर पा रही हैं.
Credit: @Kangana Ranaut Instagram
वो उम्मीद करती हैं कि भगवान मुझे प्रधानमंत्री न बनाएं. कंगना का कहना है जब वो यंग थीं तब कट्टर नास्तिक थीं. धीरे-धीरे उनकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हुई है.
Credit: @Kangana Ranaut Instagram
एक्ट्रेस ने जन समस्याओं पर बात करते हुए हैरानी जताई. राजनीति में घुलने-मिलने पर वो कहती हैं- मैं इसे समझने में लगी हूं, लेकिन ये नहीं कहूंगी कि मैं इसे एंजॉय कर रही हूं.
Credit: @Kangana Ranaut Instagram
''ये बिल्कुल अलग तरह का काम है, सामाजिक सेवा जैसा. मैंने कभी लोगों की सेवा करने के बारे में नहीं सोचा. मैंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है.''
Credit: @Kangana Ranaut Instagram
''लोग समस्याएं लेकर आते हैं जिसमें किसी की नाली टूटी हुई है. तब मुझे लगता है मैं सांसद हूं और ये लोग मेरे पास पंचायत स्तर की समस्याएं लेकर आ रहे हैं. लेकिन लोगों को फर्क नहीं पड़ता.''
Credit: @Kangana Ranaut Instagram
''जब वे आपको देखते हैं, तो टूटी सड़कों जैसी समस्याएं लेकर आते हैं. मैं उन्हें बताती हूं कि ये राज्य सरकार का मामला है. वो कहते हैं- आपके पास पैसा है, आप अपने पैसे से इसे ठीक करवा दो.''
Credit: @Kangana Ranaut Instagram
कंगना ने कहा वो प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहती हैं. वो कहती हैं- मुझे नहीं लगता कि मैं भारत की प्रधानमंत्री बनने के लायक हूं. न ही मेरे अंदर उतना जुनून या रुझान है.
Credit: @Kangana Ranaut Instagram
''सामाजिक सेवा कभी मेरे जीवन का हिस्सा नहीं रही. मैंने हमेशा एक बहुत स्वार्थी जीवन जिया है- मुझे बड़ा घर चाहिए, बड़ी कार चाहिए, हीरे-जूलरी चाहिए, मैं अच्छी दिखना चाहती हूं.''
Credit: @Kangana Ranaut Instagram
''यही मेरी लाइफस्टाइल रही है. राजनीति मेरे लिए एक तरह की नई शुरुआत है. मैं नहीं जानती कि भगवान ने मुझे किस उद्देश्य के लिए चुना है. मैं अपने जीवन को इतने बड़े त्याग के रूप में नहीं देखती.''
Credit: @Kangana Ranaut Instagram
''मुझे ऐसी जिंदगी पसंद नहीं और न ही मैं किसी के लिए ऐसी कामना करूंगी.'' वर्कफ्रंट पर कंगना की पिछली रिलीज फिल्म इमरजेंसी थी, जो बुरी तरह पिटी थी.
Credit: @Kangana Ranaut Instagram