18 Oct 2025
Photo: Instagram/@kanganaranaut
बॉलीवुड की सबसे बेबाक एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अब एक्टर के साथ-साथ कंगना, हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद भी बन चुकी हैं. इस बात का उन्हें गर्व है.
Photo: Instagram/@kanganaranauteam
लेकिन कंगना रनौत ने जैसा सोचा था उनका राजनैतिक करियर उतना कमाल का नहीं जा रहा है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई बार इस बारे में बात की है. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@kanganaranaut
इस वीडियो में कंगना मंडी की जनता से मिलने और उनका हाल लेने पहुंची है. ये जुलाई के महीने का बताया जा रहा है. कंगना ने कुछ लोगों से बात भी की थी.
Photo: Instagram/@kanganaranaut
वीडियो में लोग एक्ट्रेस से नाराज दिख रहे हैं. एक महिला कंगना के साथ खड़ी हैं और कह रही हैं कि जब जरूरत थीं तब सांसद नहीं आईं. अब क्या वो फोटोशूट करवाने आई हैं.
Photo: Instagram/@kanganaranauteam
महिला की बात सुनकर कंगना की बोलती बंद हो गई. इस वीडियो पर ढेरों यूजर्स ने कमेंट किया है. वायरल हो चुके वीडियो पर यूजर्स कंगना की आलोचना कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@kanganaranauteam
एक यूजर ने कमेंट किया, 'उस महिला का साहस देखो, उसने कंगना के मुंह पर कहा.' दूसरे ने लिखा, 'मंडी के लोग इसके हकदार है, क्योंकि उन्होंने कंगना को वोट दिया था.' एक और ने लिखा, 'एक्टर्स को वोट मत दो, उन्हें समझ नहीं.'
Photo: Instagram/@kanganaranauteam
हाल ही में कंगना रनौत ने कहा था कि राजनीति मुश्किल पेशा है. इसमें सैलरी भी कम मिलती है और बतौर एक्टर काम करने पर आलोचना भी होती है.'
Photo: Instagram/@kanganaranaut
इससे पहले कंगना ने कहा था कि उन्होंने नहीं सोचा था कि एमपी बनने के बाद लोग उनके साथ रोड और नालियों की शिकायत लेकर आएंगे. ऐसा होने पर उन्हें झटका लगा था.
Photo: Instagram/@kanganaranaut