थलाइवी में कंगना रनौत का दमदार लुक
कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. अब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.
ट्रेलर में सबसे ज्यादा तारीफ जिस चीज की हो रही है वो है कंगना के लुक्स की.
VC- Zee Studios
ट्रेलर में कंगना का लुक शानदार है. कई जगहों पर तो कंगना हुबहू जयललिता जैसी लग रही हैं.
एक्टिंग से लेकर राजनीति तक कंगना ने पूरी तरह से जयललिता के हाव-भाव को अपनाने की कोशिश की है.
जयललिता के जैसा दिखने के लिए कंगना ने वजन पर भी काम किया है और ट्रेलर में ये साफ दिखाई दे रहा है.
इस फिल्म के लिए कंगना ने काफी मेहनत की है. उन्होंने 20 किलो वजन बढ़ाया और फिर कम किया.
कंगना ने जयललिता के कई एक्टिंग लुक्स को भी कॉपी करने की कोशिश की है, जिसे पूरा करने में वो सफल भी रही हैं.
लुक्स के साथ-साथ कंगना के एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलिवरी भी जबरदस्त है.
VC- Zee Studios
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
हीरोइन संग सगाई की उड़ी अफवाह, सुनकर भड़का करोड़पति यूट्यूबर, कहा- वो चैप्टर खत्म...
40 की उम्र में शादी को तैयार कीर्ति कुल्हारी? बॉयफ्रेंड संग रिश्ता किया कन्फर्म
'धुरंधर' के बाद 'महाकाली' में भी छाने को तेयार अक्षय खन्ना! सेट से वायरल हुआ एक्टर का फोटो
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?