3 दिसंबर 2022
Story By- Pallavi
20 साल में इतना बदल गई 'कलियों का चमन' फेम मेघना, अब है कहां?
कलियों का चमन गाने में नजर आईं मेघना नायडू याद हैं?
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इस गाने से मेघना को फेम मिला और वो हर तरफ छा गई थीं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इसके बाद मेघना ने क्या कूल हैं हम 3 संग कई फिल्मों में काम किया.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फिल्मों में खास सफलता न मिलने के बाद मेघना नायडू बड़े पर्दे से गायब हो गई थीं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अब वो एकदम बदल गई हैं. मेघना का बदला हुआ लुक देखने लायक है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मेघना ने पुर्तगाल के टेनिस खिलाड़ी Luis Miguel Reis से 2016 शादी की थी. दोनों की उम्र में 10 साल का फासला है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया पर मेघना काफी एक्टिव हैं. वो अपनी वर्कआउट वीडियो से फैंस को प्रेरित करती हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मेघना को ट्रेवलिंग पसंद है. वो अक्सर पति संग घूमने जाती हैं और वेकेशन फोटोज शेयर करती हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ये भी देखें
'जब कोई प्रोड्यूसर नहीं था...' एक्टर अक्षय खन्ना को मिला दोस्त का सपोर्ट
धुरंधर में 'शरारत' कर लूटी लाइमलाइट, तमन्ना को किया रिप्लेस, क्रिस्टल बोलीं- उनकी किस्मत...
पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देख इमोशनल हुए बॉबी देओल, छिपाए आंसू, चेहरे पर छाई मायूसी
12th में थी 'धुरंधर' एक्ट्रेस जब मिला पहला एक्टिंग ऑफर, मुश्किलों भरी रही जर्नी