3 दिसंबर 2022
Story By- Pallavi
20 साल में इतना बदल गई 'कलियों का चमन' फेम मेघना, अब है कहां?
कलियों का चमन गाने में नजर आईं मेघना नायडू याद हैं?
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इस गाने से मेघना को फेम मिला और वो हर तरफ छा गई थीं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इसके बाद मेघना ने क्या कूल हैं हम 3 संग कई फिल्मों में काम किया.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फिल्मों में खास सफलता न मिलने के बाद मेघना नायडू बड़े पर्दे से गायब हो गई थीं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अब वो एकदम बदल गई हैं. मेघना का बदला हुआ लुक देखने लायक है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मेघना ने पुर्तगाल के टेनिस खिलाड़ी Luis Miguel Reis से 2016 शादी की थी. दोनों की उम्र में 10 साल का फासला है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया पर मेघना काफी एक्टिव हैं. वो अपनी वर्कआउट वीडियो से फैंस को प्रेरित करती हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मेघना को ट्रेवलिंग पसंद है. वो अक्सर पति संग घूमने जाती हैं और वेकेशन फोटोज शेयर करती हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ये भी देखें
गर्लफ्रेंड माहिका पर लट्टू हार्दिक, एक-दूजे में खोया कपल, शेयर किए रोमांटिक मोमेंट्स
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...
विजय ने रोम में होने वाली दुल्हनिया रश्मिका संग मनाया न्यू ईयर? फोटो देख सरप्राइज फैन्स
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...