1 OCT 2025
Photo: Screengrab
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने दोनों बच्चों निसा और युग के साथ हर साल की तरह इस बार भी महाष्टमी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं.
Photo: Yogen Shah
इस दौरान काजोल और अजय देवगन के लाडले बेटे युग ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. युग का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Photo: Screengrab
वीडियो में देख सकते हैं कि युग अपनी मां काजोल के साथ दुर्गा पूजा के लिए पंडाल बैठे हैं. पंडित जी युग देवगन को जबरदस्ती दुर्गा मां का जयकारा करने के लिए बोलते नजर आ रहे.
Video: Social Media
मगर युग शरमाते हैं, उन्हें हिचक महसूस होती है. लेकिन पंडित जी के जोर देने पर युग मान जाते हैं और फिर उठकर माइक पर 'दुर्गा माता की जय' बोलते हैं.
Photo: Screengrab
लालडे बेटे की झिझक दूर होते देख काजोल बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने जोर-जोर से तालियां बजाईं.
Photo: Yogen Shah
युग का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में युग मां काजोल के कान में कुछ कहते दिख रहे हैं.
Video: Social Media
काजोल फिर अपने बेटे को लाड करती हैं और उन्हें प्यार से गले लगा लेती हैं. इस दौरान काजोल की बेटी निसा भी उनके साथ नजर आईं. बच्चों का काजोल का बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.
Photo: Screengrab