जब एक्टर को काजोल ने मारा था थप्पड़, फूट-फूटकर रोईं, डायरेक्टर ने दिलाया गुस्सा

10 Sept 2025

Photo: Instagram/@kajol

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी सीरीज 'ट्रायल' के सीजन 2 की तैयारी कर रही हैं. इस शो में उन्हें वकील के रोल में एक बार फिर देखा जाने वाला है.

काजोल ने सुनाया किस्सा

Photo: Instagram/@kajol

इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू फिल्म 'बेखुदी' के बारे में बात की. काजोल ने 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्हें अपने को-स्टार कमल सदाना को थप्पड़ मारना था.

Photo: Instagram/@kajol

कमल सदाना, काजोल से 4 साल सीनियर थे. काजोल ने बताया कि वो खुद को उन्हें थप्पड़ मारने के लिए मना नहीं पा रही थीं क्योंकि उनकी नजर में एक्टर ने कुछ भी गलत नहीं किया था.

Photo: IMDb

ब्रूट इंडिया संग बातचीत में काजोल ने कहा, 'किसी शख्स को बिना किसी वजह के थप्पड़ मारना मेरी समझ से बाहर था. ये मेरी समझ में नहीं आ रहा था. मैं उन्हें मारने के लिए अपना हाथ ही नहीं उठा पा रही थी.'

Photo: Instagram/@kajol

'ये मेरी नैतिकता, मेरी सोच के आगे था. मुझे कमल पसंद थे. वो बहुत प्यारे थे और मुझसे बहुत अच्छे से पेश आते थे. एक परफेक्ट जेंटलमैन. उनके साथ काम करना बहुत बढ़िया था. तो उन्हें थप्पड़ क्यों मारूं? ये मुझे समझ नहीं आ रहा था.' 

Photo: Instagram/@kajol

काजोल ने आगे बताया कि वो कमल को थप्पड़ मारने की जगह जरा-सा छूतीं और फिर पीछे हट जाती थीं. उनके डायरेक्टर राहुल रवैल ने उन्हें गुस्सा दिलाया था, जिसे उन्होंने सीन में इस्तेमाल किया.

Photo: Instagram/@kajol

एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे डायरेक्टर ने कहा मुझे लगता है तुम उसे थप्पड़ मारना चाहती हो. मुझे लगता है तुम उसे सजा दे रही हो और इसीलिए तुम बार-बार टेक ले रही हो तुम ये चाहती हो.'

Photo: Instagram/@kajol

'तब मैंने कहा था अब आप देखना. फिर मैंने परफेक्ट सीन दिया. लेकिन उसके बाद मैं रोई, फूट-फूटकर रोई. मैंने कमल से माफी मांगी. मैंने माफी मांगी क्योंकि मैंने कुछ ऐसा किया था जिसके हकदार वो नहीं थे. ये बस बहुत गलत था.' 

Photo: Instagram/@kajol