6 July 2025
Credit: @kajol
अजय देवगन और काजोल की शादी को तकरीबन 26 साल पूरे हो गए हैं. दोनों की जोड़ी को ऑफ और ऑन-स्क्रीन बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक माना जाता है.
दोनों कपल ने पहली बार 1995 की एक्शन थ्रिलर फिल्म हलचल में साथ काम किया था और तब से अपने प्रोफेशनल जर्नी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.
हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में, काजोल ने अजय की फिल्मोग्राफी के बारे में तारीफ की और कहा कि वह एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने हर रोल में बेहतरीन काम किया है.
काजोल ने मजाकिया लहजे में कहा, 'देखिए, मुझसे शादी करने के बाद अजय का करियर बदल गया. अच्छी तरह से सीखकर निकाला है मैंने उनको.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'चाहे वह कॉमेडी हो, एक्शन हो, रोमांस हो या ड्रामा, उन्होंने तीनों में बहुत सफल काम किया है, और डायरेक्शन में भी. उन्होंने जो भी करने का फैसला किया है, वह बहुत बढ़िया किया है.'
वहीं अजय देवगन की फिल्मोग्राफी में से अपनी सबसे पसंदीदा फिल्म चुनते हुए काजोल ने कहा, 'मेरे लिए सबसे अच्छी फिल्म वास्तव में लीजेंड ऑफ भगत सिंह थी. यह कमाल की फिल्म थी.'
वक्र फ्रंट की बात करें तो काजोल की हालिया फिल्म 'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिली-जुला रिएक्शन मिला है.
काजोल अगली फिल्म 'सरजमीं' में नजर आएंगी. जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान भी लीड रोल में हैं. यह थ्रिलर 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी.