बदल गया जमाना, बदल गई फिल्म इंडस्ट्री, काजोल बोलीं- सेट पर मर्द अब...

24 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर ज्यादा झुकाव है. बड़े पर्दे से ज्यादा एक्ट्रेस ओटीटी को एक्स्प्लोर करना चाहती हैं. 

काजोल ने कही ये बात

ओटीटी पर काजोल कई तरह के किरदारों को भी निभाने का प्लान कर रही हैं. कई स्टीरियोटाइप्स तोड़ रही हैं. यहां तक कि काजोल ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी तक ओटीटी के कॉन्टेंट के लिए त्याग दी है. 

काजोल का कहना है कि बड़े पर्दे से ज्यादा कॉन्टेंट ओटीटी पर बिक रहा है. वह काफी रियल है. सिर्फ यही नहीं, यही एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी बन रहा है, जहां महिलाएं खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं. 

"मर्द भी महिलाओं को कम्फर्टेबल महसूस कराते हैं. उनकी इज्जत करते हैं. स्क्रिप्ट्स भी महिलाओं के हित में लिखी जा रही हैं."

"जो काम मुझे ओटीटी पर करने के लिए मिल रहा है या ऑफर हो रहा है, उससे मैं बहुत खुश हूं. बतौर आर्टिस्ट यह मुझे बहुत लिबरेट करता है."

"मैं बड़े पर्दे से ओटीटी की दुनिया में कदम रखूंगी, यह मैंने सोचा नहीं था और न ही कभी प्लान किया था. पर मुझे इस मीडियम में काम करके मजा आ रहा है."

आज के समय में काजोल को ट्रांडसेटर कहा जा रहा है. एक्ट्रेस का इसपर कहना है कि वह स्टीरियोटाइप्स के साथ कई नॉर्म्स को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तोड़ पा रही हैं.

"उनके आसपास मौजूदा लोग उन्हें कई अलग चीजें करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. नए चैलेंजेज अगर वह ले पा रही हैं तो उन्हीं की वजह से."

काजोल का कहना है कि अब एक्टर्स से ज्यादा एक्ट्रेसेस को बेहतर रोल्स ऑफर हो रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री बदल रही है और हम भी.