6 July 2025
Credit: @kajol
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने कई फिल्मों में बेहतरीन रोल प्ले किए हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस ने हमेशा पसंद किया है.
फिल्म 'दुश्मन' को लेकर काजोल ने बताया कि वो इस फिल्म को नहीं करना चाहती थीं, लेकिन पूजा भट्ट के मनाने पर वो राजी हुईं.
द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में काजोल ने फिल्म दुश्मन का जिक्र किया. जिसमें उन्होंने डबल रोल प्ले किया था. काजोल ने बताया कि उन्हें स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.
काजोल ने खुलासा किया कि मैंने फिल्म दुश्मन में रेप वाले सीन को करने से मना कर दिया था. क्योंकि मैं स्क्रीन पर रेप सीन या छेड़छाड़ वाले रोल्स नहीं करना चाहती थी.
काजोल ने ये भी कहा कि एक एक्ट्रेस के तौर पर मुझे ऐसा रोल करने की जरूरत नहीं है. मैं अलग चीजों में अपनी एक्टिंग दिखा सकती हूं. मैं क्लियर थी कि मुझे ऐसी कोई फिल्म नहीं करना है.
एक्ट्रेस ने कहा, 'फिल्म डायरेक्टर तनुजा और पूजा ने मुझे समझाया. चिंता मत करो, हम औरतें हैं और हम समझते हैं. हम बॉडी डबल का इस्तेमाल कर लेंगे. ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे तुम्हें अनकंफर्टेबल फील हो. फिर मैं मान गई.'
बता दें कि दुश्मन के रिलीज होने के बाद काजोल की फिल्म कुछ-कुछ होता है रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर थी. दोनों ही फिल्मों में काजोल की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.
काजोल अपनी अगली फिल्म 'सरजमीं' में नजर आएंगी. जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान भी लीड रोल में हैं. यह थ्रिलर 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी.