06 July 2025
Credit: @kajol, @karanjohar
करण जौहर और काजोल की दोस्ती के किस्से बॉलीवुड और उनके फैंस के बीच बहुत मशहूर हैं. दोनों कई बार साथ फिल्मों में कोलैब कर चुके हैं जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई हैं.
मगर एक वक्त था जब दोनों की दोस्ती में बहुत बड़ी दरार पैदा हुई थी. साल 2016 में काजोल के पति अजय देवगन और करण जौहर की फिल्में आपस में क्लैश हुई थीं जिसके कारण बड़ा बवाल मचा था. एक्ट्रेस अपने प्रोड्यूसर दोस्त से नाराज हो गई थीं.
हाल ही में काजोल ने लल्लनटॉप संग बातचीत में करण जौहर संग लड़ाई पर बात की है. एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी आपस की लड़ाई काफी बड़ी थी. उनकी लड़ाई बाहर किसी को नहीं दिखी, लेकिन मामला काफी गंभीर जरूर हुआ था.
काजोल ने कहा, 'करण के साथ मेरी लड़ाई हुई थी. मैं इसके बारे में विस्तार से बात नहीं करूंगी. मगर हमारा झगड़ा काफी बड़ा था. कुछ चीजें थीं जो बाहर नहीं दिखी थीं. हम दोस्त हैं और दोस्तों में झगड़े होते रहते हैं. हमे साथ आने में थोड़ा वक्त लगा था.'
'मगर अब हम दोबारा दोस्त बन गए हैं.' काजोल ने आगे लड़ाई-झगड़ों को खत्म करने वाली बात पर कहा, 'कोई इंसान झगड़ा नहीं करना चाहता है, सभी शांति चाहते हैं. कोई कॉन्ट्रोवर्सी में जानबूझकर नहीं आना चाहता है.'
'जो लोग काम नहीं करते हैं उन्हें शायद ये सब करना सही लगे. मगर जो काम करते हैं उन्हें किसी झगड़े में पड़ने की आदत नहीं होती है. तो हर कोई लड़ाई खत्म करना चाहता है, मगर हां उसे खत्म होने में समय लग जाता है.'
बता दें कि करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई थी. इस दौरान एक क्रिटिक ने करण जौहर को लेकर कहा था कि उन्होंने अपनी फिल्म की बढ़ाई करने और अजय देवगन की फिल्म को बुरा बताने के लिए पैसे दिए थे.
जिसका एक ऑडियो क्लिप खुद अजय देवगन ने ट्वीट किया था. काजोल ने इसे सुनकर अपनी नाराजगी जताई थी और करण जौहर से कुछ समय तक बातचीत बंद कर दी थी. हालांकि करण का मानना था कि उन्हें काजोल से धोखा मिला है क्योंकि वो उनकी करीबी दोस्त हैं.