2 Oct 2025
Photo: Yogen Shah
बॉलीवुड के स्टार कपल काजोल और अजय देवगन की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. अजय जितने शांत हैं, काजोल उतनी ही चुलबुली और बेबाक हैं.
Photo: Yogen Shah
नवरात्रि के मौके पर काजोल परिवार संग दुर्गा पूजा में लगातार शामिल हो रही हैं. इस बीच नवमी के मौके पर पति अजय देवगन को भी उनके साथ दुर्गा पंडाल में देखा गया.
Photo: Yogen Shah
नवरात्रि के मौके पर काजोल परिवार संग दुर्गा पूजा में लगातार शामिल हो रही हैं. इस बीच नवमी के मौके पर पति अजय देवगन को भी उनके साथ दुर्गा पंडाल में देखा गया.
Photo: Yogen Shah
इस मौके पर काजोल ने अजय देवगन संग पूजा किया, पैपराजी के सामने फोटो खिंचवाईं और फिर पति की टांग भी खींची. ये पल वायरल हो गया है.
Photo: Screengrab
पंडाल में पहुंचे फोटोग्राफर्स ने अजय देवगन और काजोल से एक्टर की फिटनेस के बारे में पूछा. इसपर काजोल ने मस्तीभरे अंदाज में कहा कि वो कुछ खाते नहीं हैं. घर पर पूरा दिन भूखे प्यासे रहते हैं.
Photo: Instagram/@ajaydevgnfanclub
पत्नी काजोल की बात सुनकर अजय देवगन मुस्कुराने लगे. अजय और काजोल के साथ उनकी बेटी निसा देवगन भी नजर आईं. सभी ने साथ पोज किए.
Photo: Instagram/@ajaydevgnfanclub
अजय देवगन और काजोल को साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं. दोनों की खुशी में फैंस भी खुश हो रहे हैं. कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
Photo: Instagram/@ajaydevgnfanclub